धर्मेन्द्र और डैनी डेन्जोंगपा के किस्से…

बॉलीवुड(BOLLYWOOD): FTII से पास आउट होकर एक ट्रेनड ऐक्टर बनने के बाद जब डैनी को बड़े हाथ पांव मारने के बाद डायरेक्टर BR cHoPRA की धुंध में एक बेहतरीन किरदार मिला था तो उस फिल्म के प्रीमियर पर जब धर्मेन्द्र भी शरीक हुए/तो डैनी धर्मेन्द्र के पहले से ही बहुत बडे फैन थे…

फ़िल्म देखने के बाद धर्मेन्द्र ने डैनी की जब बहुत तारीफ की तो डैनी उन्हें देख कर अब सपने देखने लगे थे के काश वो दिन भी जल्दी आ जाये जब मैं धर्मेन्द्र संग स्क्रीन शेयर कर पाऊं..और जल्द ही डैनी का वो सपना भी पूरा हो गया और उन्हें G P सिप्पी के आफिस में बुलाया गया जब डैनी सिप्पी साहब के आफिस में पहुंचे तो डैनी साहब कहते हैं के धर्मेन्द्र जी भी उसी आफिस में बैठे थे..

डैनी ने कहा था के मुझे शोले फ़िल्म में गब्बर का किरदार आफर हुआ था..

लेकिन मेरी बदकिस्मती , मैं फ़िरोज़ खान साहब को उनकी फ़िल्म धर्मात्मा के लिए हाँ कर चुका था.. और उन्हें वही डेट्स भी दे चुका था जो गब्बर सिंह किरदार के लिए सिप्पी साहब को चाहिए थी..गब्बर के किरदार को छोड़ने से बड़ा दुख डैनी को धर्मेन्द्र के साथ काम ना करने का हुआ लेकिन इतेफाक से जिस प्रीमियर पर धर्मेन्द्र डैनी के लिए पहुंचे थे उसी फ़िल्म के डायरेक्टर BR बैनर के तले उन्हें धर्मेन्द्र संग स्क्रीन शेयर करने का मौका दोबारा मिल गया..वो फ़िल्म थी बर्निंग ट्रैन.. अब फ़िल्म बर्निंग ट्रैन के दौरान भी धर्मेन्द्र और डैनी से जुड़ा एक किस्सा है जिसे डैनी ने सुनाया था..

दरअसल जब The Burning Train फ़िल्म की शूटिंग चल रही थी तो उसी दौरान सभी स्टार्स को मोरिअस शेलेटोंन होटल दिल्ली में ठहराया गया था.. लेकिन धर्मेन्द्र उस फिल्म की शूटिंग के दौरान शिमला में किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे..

जब धर्मेन्द्र कार के ज़रिए शिमला से दिल्ली होटल पहुंचे तो डैनी ने उन्हें मिलते समय जब गले लगाया तो उन्हें महसूस हुआ के धर्म जी का बदन बुखार से तप रहा था.. डैनी ने जब डाईरेक्टर रवी चोपड़ा को बताया तो शूट कैंसल हो गया और टेस्ट कराने पर धर्मेन्द्र को नमोनिया डिटेक्ट हुआ और 5 दिन के लिए शूटिंग स्थगित हो गई और तब तक शूटिंग लोकेशन उनके हाथ से निकल गई और वही सीन फिर बाद में कुतुब मीनार के पास शूट किया गया..
डैनी ने एक किस्सा धर्मेन्द्र की फिटनेस से जुड़ा शेयर करते हुए कहा था के हम लोग बंदीपुर के जंगलों में खुलेआम फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे.. मैं, नीलम, चंकी पांडे, और पुनीत इस्सर, हम सभी सुबह सुबह जॉगिंग के लिए जाते थे एक दिन जब वो सभी धर्मेन्द्र की कॉटेज के पास से गुजर रहे थे तो धर्मेन्द्र ने उन्हें देख कर पूछ लिया के भई क्या हो रहा है तो उन्होंने धर्मेन्द्र को भी साथ चलने का निमंत्रण दे दिया और सभी लोग धर्मेन्द्र के साथ थोड़ा हेजीटैट कर रहे थे क्योंके उस वख्त धर्म जी 50+ थे.. लेकिन धर्म जी ने उस दिन सारे क्रू की आंखें खोल दी..

उनके साथ जॉगिंग तो की ही उसके बाद धर्मेन्द्र ने crunches भी लगाए और पुशअप्स भी लगाए..

डैनी एंड ग्रुप धर्म की फिटनेस देख कर हैरान थे जब उन्होंने धर्मेन्द्र से उनकी फिटनेस का राज़ पूछा तो धर्मेन्द्र ने डैनी से कहा के वो पहले जहां पर काम करता था वहां पर उन्हें पत्थर क्रश करने पड़ते थे..और गाओं में भी वो कुश्ती दंगल वगैरा किआ करते थे और खान पान तो एक गाओं वाला होने की वजह से तो शुरू से ही उन्होंने अपना अच्छा रखा था..

news ANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *