DESK: T20 विश्व कप 2026 शुरू होने से पहले ही क्रिकेट की पिच पर सियासी-सुरक्षात्मक उछाल आ गया है। बुधवार को हुई ICC बोर्ड की अहम बैठक में बांग्लादेश को साफ-साफ कह दिया गया कि भारत में खेलो या विश्व कप से बाहर हो जाओ। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के पास फैसला लेने के लिये केवल 24 घंटे हैं। दरअसल, बांग्लादेश ने सुरक्षा का हवाला देते हुये ICC से भारत में होने वाले अपने मुकाबले श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी। वहीं, ग्रुप बदलने का प्रस्ताव भी रखा। लेकिन ICC ने उनकी सभी दलीलों को बहुमत से खारिज कर दिया। ICC ने BCB से कहा है कि वह अपनी सरकार को भी यह साफ बता दे कि अगर बांग्लादेश भारत आकर खेलने से इनकार करता है, तो उसकी जगह रिप्लेसमेंट टीम को विश्व कप में एंट्री दे दी जायेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर बांग्लादेश बाहर होता है तो स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है। बैठक में ICC के चेयरमैन जय शाह, BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम, BCCI सचिव देवजीत सैकिया, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी, SLC अध्यक्ष शम्मी सिल्वा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चेयरमैन माइक बेयर्ड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे के शीर्ष प्रतिनिधि एवं ICC मैनेजमेंट और एंटी-करप्शन हेड एंड्रयू एफग्रेव मौजूद थे। मतदान के बाद तस्वीर साफ हो गई। अधिकांश सदस्य बांग्लादेश की जगह दूसरी टीम को शामिल करने के पक्ष में थे।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

