धनबाद(DHANBAD) निरसा।स्वामी विवेकानंद की 161 वीं जयंती तालडांगा नेहरू रोड़ मोड़ में द्वारा स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर मनाया गया।
इस दौरान दर्जनों की संख्या में उपस्थित युवकों स्वामी जी के बानी उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए ‘खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है’ को याद करते हुए नारे लगाये। बताया कि स्वामी विवेकानंद के ऐसे विचारों से लोगों और विशेषकर युवाओं के भीतर क्रांति पैदा होती है।
इस अवसर पर भाजपाइयों ने मोदी की गारंटी का कैलेंडर वितरण किया। मौके पर डब्लू बाउरी, अनिल यादव, इरफान खान, धीरज सिंह, रिंटू पाठक, मिथलेश कुमार सहित काफी संख्या में युवक उपस्थित हुए।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट..
