
कोलकाता(KOLKATA)पश्चिम बंगाल उत्तर 24 परगना के संदेशखाली मे रविवार को पहली बार भाजपा का जनसभा हुआ है, जिस जनसभा मे भाजपा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी व पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, कृषनेन्दु मिखर्जी, प्रियंका टिबरीवाल, भारती घोष सहित भाजपा के कई नेता मंच को साझा कर रहे थे, इस दौरान सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान मे आयोजित तृणमूल की मेगा रैली पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने संदेश खाली की बीते व वर्तमान हालात पर चर्चा करते हुए कहा की शेख शाजहाँ के बाद अब उसके गुर्गो की बारी है जो उसके अपराध मे बराबर के हिस्से दार हैं, उन्होंने यह भी कहा उन्हें खबर मिली है की शेख शाजहाँ के गुर्गे अब भी संदेश खाली मे घूम रहे हैं और वहाँ के लोगों को डरा रहे हैं धमका रहे हैं, उन्होंने कहा यह अब ज्यादा दिन नही चलेगा बाकि के लोग भी बहोत जल्द शाजहाँ के तरह पकड़े जाएंगे और संदेश खाली, हड़वा, मिनाखा, बसीरहाट सहित ऐसे तमाम इलाकों से इस तरह के गुर्गो को खाली कर दिया जाएगा.
उनकी माने तो इस इलाके मे कभी भी भाजपा की कभी भी कोई जनसभा नही हुई, शेख शाजहाँ के अत्याचारों से यहाँ के लोग इतने तरस्त थे के उन्होने कभी किसी अन्य पार्टी के बारे मे कभी ना तो सोंचने की हिम्मत की और ना ही पार्टी मे शामिल होने की हिमाकत की ऐसे मे किसी अन्य पार्टी व उस पार्टी की विस्तार और संगठन को मजबूत करने के लिए कोई बैठक ही की शेख शाजहाँ की गिरफ़्तारी के बाद पहली बार इस इलाके मे भाजपा का जनसभा हुआ है और इस जनसभा मे जिस तरह से लोगों का भीड़ हुआ है उस भीड़ से यह साफ प्रतीत होता है की यहाँ की जनता अब शेख शाजहाँ के अत्याचारों से तरस्त होकर उसके व उसके गुर्गो के खिलाफ खुलकर सामने आ रहे हैं,
उन्होंने कहा ये जनसभा और इस जनसभा मे उपस्थित लोगों की भीड़ बता रही है की संदेश खाली क्या चाहती है, उन्होंने मंच से दहाड़ लगाकर नंदिग्राम का परिचय देते हुए कहा की नंदिग्राम वह इलाका है जहाँ से उन्होंने तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को पचास हजार वोटों से हराया था, उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए यह भी कहा की वह तैयार हो जाएं अपने दो भाइयों सिवेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार के नेतृव मे नवान्न के 14 तल्ले पर चढ़ाई करने की जहाँ से दीदी मुनि ममता बैनर्जी को भगाने की..
NEWS ANP के लिए पश्चिम बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट…