बाघमारा(BAGHMARA) BCCL ब्लॉक टु क्षेत्रीय कार्यालय पर जनता मज़दूर संघ के समर्थकों ने अपने15 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे हैं। संघ के कार्यकर्ता इंद्रासन यादव, अकलेश नोनियाँ, बृज मोहन पांडेय, भारत लाल राय, संतोष कुमार सिंह, जुमेर हुसैन, मिथुन कुमार पांडेय को जनता मज़दूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा ने माल्यार्पण का धरना पर बैठाया।
इस अवसर पर जनता मज़दूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा ने कहा कि बर्ष2022-23 में मज़दूरों की समस्यों को लेकर संघ के साथ जितनी बार प्रबंधन के साथ वार्ता हुई।बी सी सी एल ब्लॉक टू प्रबंधन सिर्फ वार्ता कर फाइल को बंद कर दिया।धरातल पर कोई काम नहीं हुआ।उन्होंने कहा कि ए बी ओ सी पी परियोजना पदाधिकारी सिर्फ अपने लोगो को ही संडे और ओटी देते हैं।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक टु परियोजना से होने वाले ट्रांसपोटिंग और आउट सोरसिंग के हिँड्र्स का बिल,उत्पादन, डीजल की बिल की जांच सी बी आई से होनी चाहिए।ताकि ब्लॉक टु परियोजना को बचाया जा सके। धरना पर क्षेत्रीय सचिव मंगल हेम्ब्रम, खीरु लाल सिंह, सुरजबली साव, महेश श्रीवास्तव, गणेश सिंह, कृष्ण रावत, मुकेश कुमार, अशोक कुमार पांडेय, संजय चौहान, विजय कुमार चौहान, राजकुमार पाल, कृष्ण चौहान बृजेश पांडेय, बिजेंद्र नोनियाँ, मिथुन राय समेत कई अन्य मज़दूर शामिल थे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से घर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट..
