
धनबाद: (DHANBAD)धनबाद जेल शूटआउट का मुख्य आरोपी सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव शनिवार को फिर जेल भेज दिया गया. पांच दिनों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आज उसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया. रविवार को कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की जेल में हत्या के बाद उसे 5 दिनों के रिमांड पर कोर्ट के आदेश पर लिया गया था. रिमांड की अवधि आज खत्म हो गई थी. 5 दिनों तक पुलिस उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने क्या खुलासा किया है, इसका तो पता नहीं चला है लेकिन सूत्र बताते हैं कि वह पुलिस के प्रश्नों का जवाब गोल-मोल ढंग से देता रहा. सूत्रों के अनुसार वह या नहीं बताया है कि हथियार उसके पास कैसे आया , उसके बाद हथियार को कैसे ठिकाना लगाया गया.
रविवार को गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में हत्या कर दी गई थी
जेल अस्पताल में रविवार को अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करने का आरोप सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव पर लगा. सुंदर महतो पहले अपने को बोकारो का रहने वाला बताया लेकिन पुलिस की जांच में बात सामने आई कि वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है. बहुत ही सुनियोजित ढंग से बाइक चोरी के आरोप में उसे धनबाद जेल भिजवाया गया था. धनबाद जेल आने का मकसद ही उसका अमन सिंह की हत्या करना था और वह इसमें कामयाब हो गया. अमन सिंह को वह क्यों मारा, किसने सुपारी दी, इसका अभी खुलासा होना बाकी है. पुलिस भी अभी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
धनबाद जेल परिसर से दो हथियार बरामद किये गए थे
धनबाद जेल परिसर से दो हथियार बरामद किये गए थे. सूत्रों के अनुसार सुंदर महतो ने पुलिस को बताया था कि वह उत्तर प्रदेश से ट्रेन से आसनसोल आया था. वहां से सड़क मार्ग से वह धनबाद पहुंचा था. पुलिस इसका सत्यापन करने आसनसोल गई थी. आसनसोल स्टेशन व आसपास के सीसीटीवी फुटेज में सुंदर महतो दिख रहा है. .रिमांड पर लिए गए सुंदर महतो ने पुलिस के समक्ष आसनसोल की बात स्वीकार की थी. . उसकी स्वीकारोक्ति के सत्यापन के लिए पुलिस आसनसोल गई थी. उसने बताया कि आसनसोल से धनबाद पहुंचने के बाद उससे जो कोई भी मिला, अधिकांश लोग नकाबपोश थे. उसने यह भी कहा है कि नकाबपोश लोग उसे लेकर मुनीडीह पहुंचे और एक ग्राउंड के पास ले जाकर उसे छोड़ दिया. उसे चोरी की बाइक भी उन्हीं लड़कों ने दी थी. इसके बाद पुलिस आई और बाइक चोरी के आरोप में उसे गिरफ्तार किया.
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट