दुगदा(DUGDA) BCCL के दुग्दा कोलियरी में सुरक्षा पदाधिकारी कुणाल सिंह द्वारा मॉक ड्रिल कराई गई। इसमें मौजूदा साउथ वेस्ट साइड में हाईवॉल फेलियर डिक्लेअर किया गया। इस घटना में किसी भी जान या माल की हानि नहीं हुई। इमरजेंसी रिस्पांस में निम्नलिखित लोगों ने रिपोर्ट की:
रेस्क्यू रूम, मधुबन क्यूआर्टी टीम सीआईएसएफ़ परियोजना पदाधिकारी, ब्लॉक टू ओएससीपी के के सिंह, एएमपी कोलियरी काजल सरकार मैनेजर, ब्लॉक टू ओएससीपी के के दत्ता, एएमपी कोलियरी यशवंत सिंह राजपूत सेफ्टी ऑफिसर, ब्लॉक टू ओएससीपी विश्वरूप बंधोपाध्याय, एएमपी कोलियरी पाचन पांडेय एरिया सेफ्टी ऑफिसर, बरोरा क्षेत्र बी डी प्रसाद, एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर, बरोरा क्षेत्र उत्सव कुमार माइन इनचार्ज, ब्लॉक टू
ओएससीपी रणविजय सिंह, दामोदा के रेस्क्यू टीम के अधिकारी, और एस यू पी एल जे वी के प्रतिनिधि संदीप कुमार। यह मॉक ड्रिल परियोजना पराधिकारी पीएसके सिन्हा और प्रबंधक ए के सिंह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न की गई।
