डैफोडिल्स में जयंती पर याद किए गए सुभाषचन्द्र बोस…

31st जनवरी तक नामांकन लेने वाले छात्र/छात्राओ को नामांकन शुल्क में 50% ,की छुट दिया जाएगा. प्राचार्य तापस बनर्जी

धनबाद (DHANBAD) धनबाद करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स एकाडेमी तथा डैफोडिल्स बचपन में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य तापस बनर्जी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। प्राचार्य तापस बनर्जी ने सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते उन्हें देश का सच्चा देशभक्त बताया। कहा उन्होंने देश की आजादी के लिए सबकुछ न्योछावर कर दिया। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूगा। नेताजी का यह नारा देशभर में लोकप्रिय हुआ।

इस अवसर पर प्राचार्य तापस बनर्जी ने घोषणा किया कि 31st जनवरी तक नामांकन लेने वाले छात्र/छात्राओ को नामांकन शुल्क में 50% ,की छुट दिया जाएगा । विधालय के हिन्दी शिक्षक प्रमोद सिन्हा ने अपने ओजस्वी भाषण सभी लोगों का दिल जीत लिया। स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी जयंती समारोह को संबोधित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद सिन्हा, अनिल सिंह, प्रभाकर मिश्रा, राहुल, एस.आर कर, संजय दत्ता, झूमा दत्ता, डोली प्रसाद, निशा मित्रा, शहर बानो, चेरी ,वर्मा सर आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

NEWS ANP के लिए बाघमारा से जीतेन्द्र की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *