झरिया। आरएसपी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य के रूप में महाविद्यालय के हिंदी के प्राध्यापक डॉ. निलेश कुमार सिंह को मंगलवार को नियुक्त किया गया है। जंहा छात्र नेता राजीव पांडेय के नेतृत्व में नवनियुक्त प्राचार्य डॉ निलेश कुमार सिंह को अंगवस्त्र बुके देकर उन्हें नयी जिम्मेवारी मिलने पर स्वागत एवं अभिनंदन किया है।
साथ ही श्री पांडेय और रवि पासवान ने मिलकर आरएसपी रिजनल केंद्र डिगवाडीह में पीजी की पढ़ाई व नियमित रूप से क्लास करवाना एवं छात्र छात्राओं की जन समस्याओं को लेकर अवगत कराया। प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि इस महाविद्यालय में 2008 में प्रोफेसर के पद पर आया था
और इस महाविद्यालय में मैंने पूर्व में परीक्षा नियंत्रक के पद पर रहते हुए अनेक छात्र छात्राओं की हर संभव मदद कर उनकी समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया था। आगे भी मुझसे जितना संभव होगा छात्रहित में मैं तत्पर रहूंगा। मौके पर मुख्य रूप से रघु पासवान, जयदेव मोदी, सूफिया, नरगिश, प्रिया, लवली, सुष्मिता शुक्ला, श्रुति, शालिनी, अंजली, प्रियंका आदि छात्र-छात्राएं थीं.
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द की रिपोर्ट…
