धनबाद(DHANBAD):-बुधवार को 31 को आजसू छात्र संघ के नव नियुक्त प्रदेश महासचिव विशाल महतो आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार से मुलाकात की।सुदेश महतो ने शुभकामनाएं देते हुए सांगठनिक जिम्मेदारी से अवगत कराया एवं संगठन कार्य मे लग जाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने जेएससीए सीजीएल के पेपर लीक के मामले में चर्चा की।आजसू छात्र संघ इस मामले में 4 बिंदुओं की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखेगी।
जिसमे 1. इस प्रकरण की सीबीआई जांच हो,
- इस परीक्षा में छात्रों का जो आर्थिक नुकसान हुआ है उसकी भरपाई छात्रों को किया जाए।
- एक महीने के भीतर इसकी पुनः परीक्षा आयोजित की जाय।
- सभी छात्रों का परीक्षा केंद्र गृह जिला रखा जाए।
वही इस मौके पर : धनबाद जिला अध्यक्ष विकास कुमार, विवेक महतो, आकाश शर्मा, आदित्य महतो आदि मौजूद थे।