
धनबाद (DHANBAD) कोल सिटी धनबाद के शहरी क्षेत्रो थाना क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को बैंकमोड़ थाना में एक बैठक बुलाई जिसमें बैंक मोड़ थाना, सरायढेला थाना और बरवाअड्डा ,धनसार थाना के थाना प्रभारियों के अलावेअन्य सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए…
मीडिया से बातचीत में एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि अभी हाल में चुनाव हुआ.पुलिस कर्मियों के चुनाव ड्यूटी में बाहर रहे से जिले में चोरी कि घटनाएं बढ़ी परंतु पुलिस लगातार अपराधियों को डिडेक्ट कर रही है बाईक चोरी हो, घरों में चोरी की घटना हो सभी का उदभेदन किया जा रहा है और सिटी पुलिसिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं.उन्होंने बताया नए कानून पर भी चर्चा इस बैठक में की गई…इस बैठक में डीएसपी और इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए..
NEWS ANP के लिए सोनू के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…