झरिया(JHARIA) झरिया विधान सभा में सड़क हादसों का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा है, झरिया वासी आए दिन सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं, वही परिवहन विभाग की बात करे तो इस मामले में अपनी आंखें मुंदें बैठा हुआ है, जिस कारण कई लोग हादसों के शिकार हो रहे है,
बोरागढ़ ओपी क्षेत्र के गोपालीचक के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने मोटर साइकिल सवार बीसीसीएल कर्मी मिठाई लाल पासी को अपने चपेट में ले लिया, युवक के सड़क गिरने पर हाईवा चक्का युवक के पैर में चढ़ गया , इससे उसका पैर कुचल गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया,
घटना के बाद लोगों ने हाईवा और चालक को पकड़ लिया, स्थानीय लोगों ने मोटर साइकिल सवार को गंभीर रूप से घायलावस्था में बाहर निकाला और इलाज के लिए आनन फानन भेजा, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने झरिया गोपालीचक मार्ग को जाम कर दिया, सूचना पाकर बोरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है,,,
झरिया से NEWS ANP के लिए अनिल के साथ भोला बाउरी की रिपोर्ट…
