पाकुड़(PAKUD): समाहरनालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में एसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर एसडीपीओ डीएसपी समेत जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों से बिते जुन माह के कांडों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बीते जून माह में प्रतिवेदित कुल 139 कांड के अनुपात कुल 133 कांडो का निष्पादन किया गया।वही जून माह के अंत तक लंबित कुल 452 कांडो की संख्या को 425 से नीचे लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। यौन शोषण से संबंधित कांडो को 60 दिनों के अन्दर निष्पादन करने का आदेश दिया गया। एसपी ने साफ लफ्जों में थाना प्रभारियों को कहा कि 60 दिनों के अन्दर चार्जशीट समर्पित नहीं करने पर संबंधित अनुसंधानकर्ता के विरूद्ध अनुशासनिक करवाई की जाएगी।
वहीं सभी पुलिस उपाधीक्षक व पुलिस निरीक्षक को लंबित सभी पर्वेक्षण प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया गया।वहीं अमरापारा से दुर्गापुर रेलवे साइडिंग तक बार बार अनावश्यक रूप से रोड जाम कर यातायात को बाधित करने वाले वैक्तियो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधि सम्मत करवाई करने का भी निर्देश दिया गया।साथ ही साथ अवैध कोयला, बालु व पत्थर का उत्खनन,परिवहन व भंडारण पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारी,पुलिस निरीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। उसके साथ लूट,डकैती,चोरी व छिनतई जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाने एवं पेट्रोलिंग पार्टी को भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया विशेषकर रात्रि में अत्यधिक सतर्कता के साथ मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया।
सभी थाना प्रभारी को अपने स्तर से अभियान चलाकर लंबित वारंट,कुर्की का निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनी रहे. वाहन चेकिंग, सीमावर्ती क्षेत्रं में जांच अभियान सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस के द्वारा रात्र गश्ती, अपराधिक छवि वालों पर पुलिस की पैनी नजर रखने को कहा। सभी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया गया है कि अपराध की ग्राफ को कम करने के लिए ठोस पहल करें।