
आसनसोल(ASANSOL), पश्चिम बंगाल आसनसोल डोलीलॉज इलाके के रहने वाले भाजपा के राज्य स्तरीय नेता किशनेन्दु मुखर्जी ने आसनसोल नगर निगम के एक्सक्यूटिव इंजिनियर अभिजीत अधिकारी के घर पर हुए हमले को लेकर अपनी प्रतिकिर्या जाहिर करते हुए एक विडिओ जारी किया है, जिसमे उन्होने कड़े शब्दों मे इंजिनियर अभिजीत अधिकारी के घर पर हुए हमले की घटना पर पहले तो निंदा की है जिसके बाद उन्होने कहा है की यह घटना कोई फ़िल्मी स्टाईल से कम नही है उन्होने अक्सर हिंदी फिल्मों मे यूपी और बिहार जैसे राज्यों मे बंदूक की नोक वा गुडागर्दी के बल पर किस तरह टेंडर हासिल किया जाता है यह देखते थे, पर वह फ़िल्मी घटना कुछ इस तरह पश्चिम बंगाल के वह भी आसनसोल के एक छोटे से इलाके बर्णपुर मे घटेगा उन्होने यह कभी अपने सपने मे भी सोंचा नही था,
उन्होंने कहा आसनसोल का आशीष पटेल नामक एक प्रमोटर किसके सह पर किसके बल पर आसनसोल नगर निगम के इलाके मे अवैध कब्ज़ा व निर्माण का कार्य कर रहा है यह किसी से कुछ छुपा नही है, आशीष पटेल का सोसल अकाउंट ही उसका सबसे बड़ा सबुत है के वह कौन -कौन से नेताओं के संपर्क मे है और किन -किन नेताओं का सह उसके ऊपर है, यही कारण है की उसने उस जगह पर अवैध कब्ज़ा कर अवैध निर्माण का काम किया जिस जगह सार्वजनिक जगह पर दुर्गापूजा हुआ कर्ता था, सैकड़ों लोग उस दुर्गापूजा मे उपस्थित होकर उस दुर्गोत्सव मे भाग लेते थे, सड़क के किनारे इस जमीन पर उसकी नजर पड़ी और उसने के प्लाजा नाम से बिना किसी सही कागजात के बिना किसी प्लान के उक्त जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर उस जमीन पर अवैध निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया, हैरानी की बात तो यह है की निगम की आँख तब खुली जब यह बिल्डिंग आधे से ज्यादा बनकर खड़ी हो गई तब से निगम व जिला प्रशासन के कुछ अधिकरियों की भूमिका सामने आई जिनकी गलती से के प्लाजा नामक यह बिल्डिंग आधी से ज्यादा बनकर खड़ी हो गई, पर जैसे ही बिल्डिंग प्लान का कागजात निगम के इंजिनियर उज्जवल बैनर्जी के पास पहुँची तब उन्होंने बिल्डिंग के तमाम कागजातों को खांगला और इस बिल्डिंग के प्लान वाले कागजात पर हस्ताक्षर करने के जगह उन्होने वहाँ क्रोस का चिन्ह लगा दिया अपने अधिकारियों को यह कहकर की जिस जगह यह बिल्डिंग बनी है वह जगह सार्वजानिक स्थान है वहाँ दुर्गापूजा होता था साथ मे इस जमीन के मालिक से पावर लेकर बिल्डिंग का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है,
इस जमीन का चेन डीड भी नहीं है, ऐसे मे प्लान को पास करना उचित नही है, इंजिनियर के द्वारा प्लान पास करने के कार्य को रोके जाने के बाद पटेल ने पहले तो उनको खरीदने के लिये मोटी रकम के पेशकस की पर इंजिनियर नही बीके जब उनके जगह अभिजीत अधिकारी आए तो उनको भी खरीदने का प्रयास किया गया नही बिकने के कारण उनके घर पर पटेल ने अपने कुछ गुंडों के साथ हलमा करवाया भाजपा नेता ने यह भी कहा की आखिरकार पटेल के सर पर कौन नेता मंत्री का हाँथ है की उसके दो लोगों को गिरफ्तार तो कर लिया गया पर उसकी गिरफ़्तारी अब तक नही हुई, आखिरकार उसके पीछे किसका हाँथ है की मेयर पटेल के द्वारा बनवाए गए अवैध निर्माण पर अबतक बुलडोजर नही चलवा रहे हैं रानीगंज आसनसोल जैसे इलाकों मे अवैध निर्माण पर उनके बुलडोजर तो चल रहे हैं, ऐसे मे उनका बुलडोजर पटेल के द्वारा बनवाए गए अवैध रूप से इस बिल्डिंग पर अब तक क्यों नही चल रहा उन्होने यह चेतावनी दी अगर इस अवैध बिल्डिंग पर निगम का बुलडोजर नही चला तो भाजपा शिल्पाँचल मे जोरदार आंदोलन करेगी..
NEWSANPके आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट