दिल्ली(DELHI): पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली केन लेकर संसद भवन के अंदर और बाहर प्रदर्शन करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. गिरफ्तार किए गए चारों लोग अलग-अलग शहर से हैं तो फिर यह दोनों कैसे एक-दूसरे को जानते थे यह सबसे बड़ा सवाल है. अगर चारों एक दूसरे को जानते थे तो इनका मकसद क्या था?
कितने समय पहले इन्होंने संसद में एंट्री की प्लानिंग की? क्या यह किसी संगठन के साथ जुड़े हुए हैं?संसद के अंदर और बाहर बवाल मचाने वाले चारों आरोपियों की पहचान नीलम, अमोल शिंदे, सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में की गई है. इसमें से नीलम हरियाणा के हिसार की रहने वाली है और इसकी उम्र 42 साल है.
वहीं अमोल शिंद महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है और यह 25 वर्ष का है. वहीं सागर शर्मा और मनोरंजन डी कर्नाटक के रहने वाले है लेकिन दोनों के शहर अलग-अलग हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संसद में स्मोक अटैक करने वाले चारों आरोपी एक दूसरे को पहले से जानते थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह चारों लोग एक दूसरे से सोशल मीडिया पर मिले थे. इसके बाद उन्होंने संसद में घुसने का प्लान बनाया. हालांकि यह प्लान क्यों बनाया गया और उनका मकसद क्या था. यह अभी तक साफ नहीं हो सका है और जांच एजेंसियां आरोपियों से पूछताछ कर रही है. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो लोगों के सदन में कूदने की घटना के कुछ देर बाद ही संसद भवन के बाहर से दो लोगों को हिरासत में लिया गया.
News ANP के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट..