पाकुड़(PAKUD) पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में एक युवक के मोबाइल फटने की घटना ने सबको चौंका दिया है…
घटना में युवक बाल -बाल बच गए…युवक फ़ोन चला रहा था अचानक मोबाइल से धुँवा आना शुरू कर दिया
जिसके बाद युवक मोबाइल रख दूर हो गया जिसके कुछ ही देर के बाद मोबाइल फटकार जलकर राख हो गया… बताया जा रहा है कि यह मोबाइल रियलमी कंपनी का था… वहीं युवक ने सरकार से इस मोबाइल को बंद करने की मांग की है….
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..