आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल नियामतपुर स्थित दिशा यौन पल्ली से 15 दिसंबर 2023 को नियामतपुर पुलिस फाड़ी ने एक बांग्लादेश के रहने वाले मोहम्मद साहिन के द्वारा दीये गए एक लिखित आरोप पर कार्रवाई करते हुए सिउली शेख के साथ आसमा अख्तर नाम की एक बंगालदेशी महिला को गिरफ्तार किया था,
आसमा अख्तर मोहम्मद साहिन की पत्नी है, साहिन ने नियामतपुर पुलिस फाड़ी को अपनी लिखित शिकायत मे यह आरोप लगाया था की सिउली बंगालदेस की रहने वाली है और उसने उसकी पत्नी को नौकरी का झांसा देकर भारत लाइ थी और उसे भारत का पहचान पत्र और पासपोर्ट बनवाकर कनाडा भेजने वाली थी, साहिन के आरोपों के अनुसार सिउली ने आसमा को कनाडा भेजने से पहले उसको दिशा यौन पल्ली मे देह वेपार के धंदे मे उतार दिया था,
साहिन ने यह भी आरोप लगाए थे की वह अपनी पत्नी को ढूंढ़ते -ढूंढ़ते बंगालदेश से भारत पश्चिम बंगाल आसनसोल आ गया जहाँ उसको पता चला की उसकी पत्नी दिशा यौन पल्ली मे देह वेपार के धंदे मे उतर चुकी है, जिसके बाद वह खुद अपनी पत्नी का ग्राहक बनकर दस हजार रुपए देकर दिशा यौन पल्ली पहुँचा और अपनी पत्नी को इस धंदे मे देखकर हैरान हो गया, साहिन के आरोपों के अनुसार उसकी पत्नी को नशा देकर गंदा काम करवाया जाता था,
वहीं साहिन अपनी पत्नी को इस हालात मे देख आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत की जिस शिकायत के आधार पर कुलटी थाना व नियामतपुर पुलिस फाड़ी ने दिशा यौन पल्ली मे छापेमारी कर सिउली शेख और आसमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाजिसके बाद से वह दोनों आसनसोल जेल मे बंद थीं वहीं करीब 32 दिनों के बाद उन दोनों की जमानत आसनसोल जिला अदालत ने मंजूर कर ली है और दोनों को जमानत दे दी है, गुरुवार को संध्या करीब साढ़े 6 बजे सिउली शेख जेल से बाहर निकली जिसको लेने के लिये उसके पति अरमान उर्फ़ छोटू पहुँचे हुए थे,
पता चला है की शुक्रवार को आसमा अख्तर आसनसोल जेल से जमानत पर बाहर होंगी ऐसे मे उनका पति साहिन बांग्लादेश मे हैं, तो आखिर कार आसमा का अब क्या होगा वह कैसे और किस तरह अपने वतन बांग्लादेश पहुंचेंगी
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट..
