भाजपा पर परिवारवाद और भटस्टाचार करने का भी लगाया आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमलेबाज और झूठा भी कहा
आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल राहालेन स्थित तृणमूल के जिला कार्यालय मे आसनसोल लोकसभा से तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने एक संवाददाता सम्मलेन किया, जिस संवाददाता सम्मलेन मे उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया को लेकर कहा की उनसे उनकी बहोत पुरानी जान पहचान है,
वह दोनों पार्लियामेंट मे एक साथ कई मुद्दों को उठाया है, ऐसे मे आज वह अलग -अलग दल से आसनसोल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान मे एक दूसरे के सामने प्रतिद्वंदी के रूप मे खड़े हैं, इसका मतलब यह नही की वह एक दूसरे के दुश्मन हैं और ना ही उनकी मंसा दुश्मनी की है, चुनाव के मैदान मे विभिन्न राजनितिक दलों के उमीदवारों के बिच होने वाली चुनावी लड़ाई असल मे चुनावी मैदान मे विभिन्न दलों के अलग =अलग विचारधाराओं उनके वसूलों की लड़ाई होती है, जिसका फैसला जनता करती है, इस बार भी आसनसोल लोकसभा सीट से विचारधाराओं और वसूलों की लड़ाई होने वाली है
और इस लड़ाई मे तृणमूल पहले से भी रिकॉर्डतोड़ बहुमत के साथ जीत हासिल कर रही है, उन्होंने यह भी कहा की अगर वसूलों पर आंच आई तो टकराना जरुरी है जिंदा हैं अगर तो नजर आना जरुरी है, उन्होंने यह भी कहा की वह खुद 28 से 30 साल भाजपा मे रह चुके हैं भाजपा मे रहने के दौरान वह खुद गवाह हैं भाजपा के द्वारा की गई घोटालेबाजी की उन्होंने यह दावा भी किया की परिवारवाद और भ्रस्टाचार सिर्फ और सिर्फ भाजपा मे है और कहीं नही, इसके अलावा शत्रुघ्न ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा और जुमलेबाज भी बताया, उन्होंने कहा की भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को दी गई
पुरानी जुमलेबाजी को भूल गए हैं और एल नई जुमलेबाजी मोदी की गारंटी के नाम से जनता को एक बार फिर बहलाने और फुसलाने आए हैं, उन्होने कहा वह खुद समझ नही पा रहे हैं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी झूठी जुमलेबाजी को कैसे और किस तरह संभालेंगे या फिर संभाल रहे हैं, उन्होने यह भी कहा की आसनसोल मे बहोत सारा विकाश का कार्य अभी बाकी है जो कार्य इस बार पूरा करना है, उन्होने कहा उस कार्य मे कुछ बाधाएँ आ रही हैं जो बाधाएँ भी सुलझा ली जाएगी जिसका लाभ आसनसोल की जनता को जरूर मिलेगा
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
