रण क्षेत्र में तबदिल हुआ हरियाणा का शंभू बॉर्डर,MSME और कर्ज माफी की मांग को लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसान…

 हरियाणा(HARYANA)मांगों को लेकर किसानों ने दिल्ली मार्च का आज दिन है।बुधबार को हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस छोड़ी तो किसानों ने भी पथराव किया।देश में एक बार फिर हजारों किसान सड़कों पर उतर आए हैं. एमएसपी और कर्ज माफी की कानूनी गारंटी, स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त एक्शन की मांग को लेकर किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. मंगलवार से ही पंजाब के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. फिलहाल, किसानों का काफिला पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर है और पुलिस के साथ प्रदर्शनकारी किसानों का घमासान जारी है. किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत के बेनतीजा रहने के बाद किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आह्वान किया है.

वन्ही शंभू बॉर्डर और जींद बॉर्डर पर पंजाब के किसानों की हरियाणा पुलिस संग झड़प हुई. पंजाब-हरियाणा का शंभू बॉर्डर मंगलवार को जंग का मैदान बन गया और चारों ओर आंसू गैस के गोले से धुआं-धुआं हो गया. आज दिल्ली कूच करने के लिए शंभू बॉर्डर पर किसान जद्दोजहद कर रहे हैं. इधर, राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर भी बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

किसान आंदोलन के बीच पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) ने बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि पंजाब भर में कल यानी 15 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे. भारतीय किसान यूनियन ने दिल्ली जा रहे किसानों को रास्ते में रोकने, उनके ऊपर आंसू गैस छोड़ने और लाठी चार्ज के विरोध में यह फैसला लिया है. भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह उग्राहां ने यह ऐलान किया है. हालांकि, भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन का हिस्सा नहीं है.

सूत्रों की मानें तो आज यानी बुधवार की शाम केंद्र के साथ किसानों की मीटिंग हो सकती है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के मंत्री चंडीगढ़ आकर किसानों के साथ फिर बैठक कर सकते हैं. केंद्र सरकार किसानों को जल्द मीटिंग का प्रस्ताव भेज सकती है. शंभू बॉर्डर पर अभी भी आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि फिलहाल आगे न बढ़ें. किसान आज शाम पांच बजे तक केंद्र से मीटिंग के निमंत्रण का इंतजार करेंगे.

NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *