पाकुड़(PAKUD) जिला मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा पाकुड़ शाखा द्वारा बसंत पंचमी के मौके पर पाकुड़ प्रखंड मुख्यालय के शामसेरा गांव एवरेट मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट में बच्चो को सीएसआर के तहत स्पोर्ट्स एवं एजुकेशनल किट वितरण किया गया इसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजसेविका सह पाकुड़ डीसी की धर्मपत्नी रूचि कुमारी का बच्चो ने आदिवासी परंपरा संगीत के साथ स्वागत किया ।
आयोजित कार्यक्रम में थॉमस सोरेन शाखा प्रबंधक ने स्वागत सम्बोधन में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बैंक द्वारा समाज के प्रति किये जा रहे कार्यो की जानकारी साझा किया वही बैंक कर्मी प्रसनजीत मंडल और प्रभात पॉल मुर्मू ने बैंक ऑफ़ बरोदा के कार्यों की बारीकी से बताया पाकुड़ शाखा द्वारा किया गया विभिन्न सामाजिक अनुष्ठान ,सीएसआर एक्टिविटी के कार्यो पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का मुख्य अतिथि रुचिका कुमारी ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा की अपने पढाई के साथ साथ कला ,गीत , संगीत खेल को अपनाये और अपने लक्ष्य को हासिल करने की अपील की उसके पश्चात मुख्या अतिथि, बैंक के प्रतिनिधि एवं बच्चो द्वारा पौधरोपण कार्य किया गया . इस आयोजन में अलेक्स सैम , सुनीता मरांडी , डोली ,अजहरुद्दीन , सोलेमन अदि ने भाग लिया ।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट…