संस्कार ज्ञानपीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन,बच्चो ने एक से बढ़ कर एक बनाए मॉडल ..


बाघमारा 13 जनवरी को संस्कार ज्ञानपीठ पीयूष विहार हरिना के प्राथमिक वर्ग के बच्चों के द्वारा पाठ्य सामग्री एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्यातिथि आई डी एस प्रवेट लिमिटेड के निदेशक शुभांकर मित्र विद्यालय के निदेशक डा मुकेश कुमार राय,निदेशक नीरजा राय प्राचार्या रेशमी कुमारी विशिष्ट अतिथि सुमित सरकार ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

सर्वप्रथ मुख्यातिथि का स्वागत निदेशक (प्रबंधन) नीरजा राय के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्यातिथि सहित सभी अतिथियों के द्वारा किया गया। सभी अतिथियों ने बच्चों के आविष्कारी सोच को सराहा एवम इस सोच को बढ़ावा देने के लिए। बच्चो ने एक से बढ़ कर एक मॉडल बनाए।

इस पूरे कार्यक्रम में संस्कार ज्ञानपीठ का एजुकेशन पार्टनर लीड स्कूल प्राइवेट लिमिटेड का सराहनीय योगदान रहा। अंग्रेजी भाषा को सरलता से सीखने एवम समझने लिए एलगा पाठ्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। रचनात्मक प्रस्तुति झारखंड संस्कृति पर आधारित मॉडल , राम मंदिर, अयोध्या, स्पीकिंग कॉर्नर, स्टोरी प्रेजेंटेशन, बायोग्राफी, फोनिक्स, पाचन तंत्र, ज्यामितियक सेप हाउस, थ्री डी सेप्स, लंग्स मॉडल, फूड हैबिट, वातावरण के परत,फूड चेन , जीवन चक्र, स्वच्छ भारत संज्ञा और उनके भेद प्रोजेक्टर मॉडल रोबोट एयर ट्रांसपोर्ट सिस्टम आदित्य L1 चंद्रयान आदि पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए गए।

परी शर्मा कार्तिक कुमार नैना कुमारी परी कुमारी आदित्य भदानी श्रद्धा राय निशिता कुमारी मोनिका कुमारी अलका कुमारी मीनाक्षी प्रत्यूष कुमार अनुप्रिया कुमारी पंकज यादव आदित्य रंजन,सक्षम कुमार, आस्था शर्मा , तेजस कुमार, अरव राज दक्ष सिन्हा निशा कुमारी आयुष गुप्ता निशिता कुमारी पंकज यादव आस्था शर्मा प्रिंसी पांडे नवनीत कुमार पीहू पांडे आर्या गुप्ता आर्यन कुमार रौनक सेन परी कुमारी दिव्यांत दिव्यांश कुमार सचिन कुमार नितेश महतो चाहत सिंह सिमरन कुमारी अंशिका कुमारी रिद्धिमा कुमारी संध्या कुमारी आस्था शर्मा आलोक बाबू मानवी कुमारी स्वाति कुमारी आकांक्षा कुमारी अभिषेक कुमार मोहम्मद साकिब आदि बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय रहा ।

इस कार्यक्रम में काजल कुमारी एकता जायसवाल शिल्पा राय कुमारी चांदनी रुचि राय ठाकुर महतो, मोमी सरकार, चंडी मिश्रा लखन महतो अमन मिश्रा प्रियंका कुमारी पम्मी सिंह रिंकू सरकार श्वेता शुक्ला सरस्वती कुमारी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन रहा। विद्यालय की प्राचार्या रश्मि कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवम अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग के लिए आभार प्रकट किए

NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *