
धनबाद(DHANBAD)डीडीसी ने किया पदभार ग्रहण*श्री सादात अनवर ने आज जिले के 38 वें उप विकास आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। वहीं निवर्तमान उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।पदभार ग्रहण के बाद DDC अनवर ने कहा कि निवर्तमान उप विकास आयुक्त के कार्य को आगे बढ़ना, विभाग से संबंधित योजना को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की टीम व प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना के लक्ष्य को प्राप्त करना और उसे धरातल पर उतारना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
वहीं निवर्तमान उप विकास आयुक्त ने कहा कि डीएमएफटी से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, विद्यालय में चार दिवारी, लीडर स्कूल का निर्माण सहित अन्य योजना को गति देने का प्रयास किया है। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, निदेशक डीआरडीए हेमा प्रसाद, डीडीसी कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, प्रोजेक्ट ऑफिसर मनरेगा मनोज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए धनबाद नितेश के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट….