आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के बराबनी विधानसभा इलाके मे चल रही भाजपा के कर्मी सभा देखते ही देखते रणक्षेत्र मे तब्दील हो गई, सभा मे उपस्थित कार्यकर्त्ता आपस मे भीड़ गए बताया जा रहा है
की यह सभा आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया व पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी के नेतृत्व मे इलाके की वोट बैंक निश्चित करने के लिए आयोजित की गई थी, उसी बिच सभा मे मौजूद पार्टी के दो गुट अपनी -अपनी दलिलों व अपना ब्रचस्व दिखाने के चक्कर मे आपस मे भीड़ गए और दोनोंगुटों के तरफ से लात घुसे धक्का मुक्की के साथ -साथ टेबल और कुर्सियां भी फेंका -फ़ेंकी की गई
इस दौरान न्यूज कवर कर रहे एक पत्रकार के साथ भी धक्का -मुक्की और मारपीट की गई सभा मे यह सारा बवाल भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया व पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी के सामने सभा मे चल रहे हंगामे को देख भाजपा उम्मीदवार को सभा छोड़ अलग रूम मे बैठाया गया और झमेला सांत करवाने के बाद दोबारा सभा को शुरू किया गया
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..