
धनबाद(DHANBAD)आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मैथन स्थित इंटर स्टेट पुलिस चेकपोस्ट पर आज वाहन जांच के दौरान पश्चिम बंगाल की ओर से आने वाली एक नीले रंग की ह्यूंडई कार जेएच 10 बीजेड 5841 से पुलिस ने दस लाख रूपया नगद बरामद किया है।
इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय 2 ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र मैथन में धनबाद पुलिस द्वारा इंटर स्टेट पुलिस चेकपोस्ट बनाया गया है। जहां पश्चिम बंगाल से आने वाले सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।
इसी के तहत आज मैथन स्थित इंटर स्टेट पुलिस चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक नीले रंग की ह्यूंडई कार जेएच 10 बीजेड 5841 से पुलिस ने दस लाख रूपया नगद बरामद किया है। बरामद रुपए की जांच के लिए आयकर विभाग से संपर्क किया गया है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश की रिपोर्ट….