सिंदरी (Sindri) राजद के सिंदरी कार्यालय में जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव के नेतृत्व में राजद का 28 वां स्थापना दिवस मनाया गया. पार्टी कार्यालय में 28 वां स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओ ने झंड़ोतोलण कर केक काटा. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी. इस मौके पर जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजद एक पार्टी नहीं बल्कि विचारधारा है. पार्टी के सुप्रीमो संस्थापक लालू प्रसाद यादव को सामाजिक न्याय विरोधी लोग हर तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं, बावजूद इसके बाद भी वे अड़े रहे हैं. अगर देश में राज कर रहे लोगों को किसी एक व्यक्ति से डर है तो वे हैं लालू प्रसाद यादव है.इस बार सुप्रीमो से मांग करेंगे कि झारखंड में भी 22 सीट दिया जाए.राजद हमेशा हक लड़ाई लड़ता है और लड़ता रहेगा।
NEWS ANP के लिए झरिया से सिंधु कुमार की रिपोर्ट