RJD माई- बाप की पार्टी-तेजस्वी, आखिर क्यों कहा तेजस्वी ने जानिए कारण….

बिहार(BIHAR)जन विकास यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव ने मंगलवार को आरजेडी का नया पॉलीटिकल स्टैंड सार्वजनिक किया। जन आधार विस्तार का नया नारा दिया माई समीकरण के टप्पे के साथ एक फार्मूला परोसा सीतामढ़ी के डुमरा की सभा में बोले भाजपा वाले कहते हैं कि:- आरजेडी MY पार्टी है तो सुन लीजिए हमारे साथ MY- (माय , मुस्लिम-यादव) ही नहीं , बाप BAAP भी है।(B-बहुजन,A-अगड़ा,A-आधी आबादी और P से Poor यानी गरीब लोग) और ये सब A to Z आते है

उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज भी कसा कहा अपने पास अब ना कोई विजन है और ना ही गठबंधन बदलने का कोई रीज़न है। बस इधर-उधर करना काम है हम तो पीएम मोदी जी को भी चैलेंज करते हैं कि क्या वह नीतीश जी की गारंटी लेंगे की पलटेंगे या नहीं।तेजस्वी ने कहा कि हमने जो वादे किए वह 17 महीने के कार्यकाल में पूरे भी किए। बार हमारे विभाग की फाइलें दबाई गई हमने नौकरी और रोजगार की लकीर खींची है। अब देश में कोई भी नेता हो कोई भी सरकार हो वह नौकरी की ही बात करेगी।

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा को 2024 में रोकने की बात कहते-कहते नीतीश जी उसी के साथ होली लेकिन हम लोग एकजुट थे है और आगे भी रहेंगे आने वाले चुनाव में सड़क से लेकर सदन तक एनडीए सरकार को मुंहतोड़ जवाब दें आप लोगों की ताकत चाहिए आप मेरे राजनीतिक इंश्योरेंस कर दीजिए आप ताकत देंगे तो आपके लिए जान भी दे देंगे आपके 17 महीने जो ताकत थी उसी में हमें अपना वादा पूरा किया।

वहीं बुधवार को मोतिहारी शहर के छतौनी स्थित स्पोर्ट्स क्लब में जन्म विकास यात्रा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सरकार में रहते हुए 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देकर बढ़ता पूरा किया टोला सेवक विकास मित्र आंगनवाड़ी दीदी का ₹2500 का मानदेय बढ़ाने का काम किया।

NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *