
बिहार(BIHAR):RJD नेता सुभाष यादव को ED ने अरेस्ट कर लिया है। शनिवार को दिनभर चली छापेमारी के बाद बीती देर रात उन्हें अरेस्ट किया गया। आज स्थानीय अदालत में पेशी के बाद उनको न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया है। अवैध रेत खनन मामलों के संबंध में सुभाष यादव और उनके करीबी करीबियों के 6 परिसरों पर कल ED ने खंगाला। इस दौरान 2.30 करोड़ से ज्यादा कैश और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि सुभाष यादव ब्रॉडसॉन्स लिमिटेड कंपनी में डायरेक्टर हैं। इस कंपनी पर 250 करोड़ रुपये की हेराफेरी का इल्जाम है। इसी को लेकर दानापुर के नारियल घाट स्थित उनके आवास के अलावे नासरीगंज, शाहपुर, यदुवंशी नगर, मनेर में हल्दी छपरा और पटना के गोला रोड और बोरिंग कैनाल रोड स्थित उनके ऑफिस में सुबह से लेकर शाम तक छापेमारी चली। उनसे पूछताछ जारी है,कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है।
NEWS ANP के लिए बिहार से S. ALAM की रिपोर्ट….