धूमधाम से सिंदरी में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह..

सिंदरी(धनबाद) 27जनवरी सिंदरी मे शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह। खाद कारखाना एफसीआईएल के ओएसडी सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कल्याण केन्द्र मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिसमे 14 प्लाटूने क्रमशः सुरक्षा विभाग, झारखन्ड गृह रक्षा वाहिनी, सरस्वती विद्या मंदिर, डी नोबिली स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा, केके स्कूल, एनसीसी ,द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

वही सरस्वती विद्या निकेतन और सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा नृत्य तथा मदर टेरेसा स्कूल द्वारा झांकी प्रस्तुत की गई।मौके पर एफसीआईएल सिंदरी यूनिट प्रभारी विजय चौधरी, देवदास अधिकारी, एसके दत्ता, अजीत श्रीवास्तव, सुनील सिन्हा मुख्य रूप से थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व कर्मी शंकर पाण्डेय ने किया।

वहीं हर्ल के एडमिन बिल्डिंग परिसर में हर्ल सिंदरी के हेड वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने कहा की हर्ल मे नीम लेपित यूरिया खाद का उत्पादन जारी है, जिससे आयात में काफ़ी कमी आई है।

वहीं सिंदरी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, पूर्व पार्षद सह वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह, सिंदरी नगर भाजपा के मंत्री सह हिन्दू राष्ट्र शक्ति प्रदेश अध्यक्ष राघव तिवारी, भाजपा सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविन्द पाठक, जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार, मासस के केन्द्रीय सचिव चन्द्र देव महतो उर्फ बबलू महतो, युवा लोजपा प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र नाथ द्विवेदी, यूवा मोर्चा

राष्ट्रीय सूड़ी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामु मंडल,झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मो कामरान अख्तर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। लायंस पब्लिक स्कूल में प्राचार्य रमेश शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर में अध्यक्ष अजीत कुमार मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया। डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य आशुतोष कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सिंदरी विधायक की धर्म पत्नी तारा देवी ने भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया,सिंदरी के सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, स्कूलों, संस्थाओं में भी झंडोत्तोलन किया गया।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *