आसनसोल प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम गुरुवार (14 मार्च) को TMC से निकाले गए विधायक शेख शाहजहां के कई ठिकानों पर छापा मार रही है। संदेशखाली के धमाखाली घाट से सटे घरों, दफ्तरों और ईंट-भट्ठों पर तलाशी ले रही है।
छापे जमीन हड़पने के मामले में शाहजहां से जुड़े एक नए प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ECIR) का हिस्सा हैं। ED की टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी हैं। जो मामले से जुड़े संदिग्धों के घरों की तलाशी ले रहे हैं।
यह छापा शाहजहां की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद हुआ है। यौन हिंसा और जमीन हड़पने के आरोपी शाहजहां को 29 फरवरी की सुबह पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना के मिनाखान में एक घर से गिरफ्तार किया था, जहां वह छिपा हुआ था।
इससे पहले 23 फरवरी को भी ED ने जमीन कब्जाने के इसी मामले में पश्चिम बंगाल में करीब आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की थी।
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
