रांची(RANCHI) सात मोबाइल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,79 मोबाईल जब्त साहिबगंज के तीन पहाड़ के रहने वाले है चोर रातू थाना क्षेत्र के कमडे स्थित एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में चोरी का मोबाइल के साथ 7 चोर को पकड़ने में सफलता पाई है।
वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर एक चोर भागने मे सफल रहा। सभी चोर साहिबगंज के तीन पहाड़ के रहने वाले है। इनके पास से पुलिस ने 79 मोबाइल जब्त किया है।सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
NEWS ANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट…
