आसनसोल(ASANSOL)पश्चिम बंगाल आसनसोल रानीगंज के बांसड़ा स्थित आमरासोता इलाके मे चल रही इसीएल के कोयल खदान मे देर रात चौल धँसने की घटना सामने आई है, जिस घटना मे दो लोगों की चौल के मलवे मे दबने से मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज आसनसोल के एक अस्पताल मे चल रहा है.
घटना की खबर सुन मौके पर पहुँची भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा की इस घटना से पहले भी रानीगंज इसीएल के एक कोयला खदान मे कुछ लोग दबकर मारे गए थे, ठीक उसी तरह रात को आमरासोता इसीएल कोलियरी मे दो लोगों की दबकर मौत हुई है.
जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, ऐसे मे अग्निमित्रा पॉल ने यह नही बताया के चारों लोग रात के अंधेरे मे इसीएल के कोयला खदान मे आखिरकार करने क्या गए थे, उनका क्या काम था, खदान के अंदर और बाहर सिआईएसएफ व इसीएल के जवान गस्ती लगाते रहते हैं, बावजूद उसके यह चारों कोयला खदान मे कैसे व किस तरह प्रवेश कर गए, सवाल यह भी उठ रहा है की कहीं यह चारों कोयला खदान मे कोयला चोरी करने तो नही उतरे थे.
फिलहाल इसका जवाब ना तो स्थानीय लोगों ने दिया और ना ही भाजपा विधायक या फिर इसीएल प्रबंधक ने, इस मामले मे कुछ स्थानिय लोगों का कहना है की यह लोग रात के अंधेरे मे सौच करने इसीएल के कोयला खदान के तरफ गए थे और यह अचानक से कोयला खदान मे गिर गए जिसमे दो की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
