श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या में प्रसाद निर्माण एवं वितरण की व्यवस्था में धनबाद के राम भक्त अरुण राय ,मदन मोहन पाठक, पवन अग्रवाल , तिरथंकर ठाकुर,अरुण सिंह ,भास्कर कुमार ,राम अवतार गोयलआदि शामिल है..

धनबाद(DHANBAD): प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ब्रह्मर्षि देवरहा हंस बाबा विंध्याचल आश्रम के द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है।


ब्रह्मर्षि देवरहा आश्रम के द्वारा शिलान्यास समारोह में भी प्रसाद की व्यवस्था की गई थी जिसे भोग लगाया गया था और आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी देवरहा बाबा के द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है ।आश्रम के द्वारा 1111 मन यानि लगभग 45 टन शुद्ध घी का लड्डू बनाया जा रहा है ।

यानी 45 टन लड्डू बनाने का कार्य 1 जनवरी से ही प्रारंभ हो चुका है इसके निर्माण के लिए बनारस से 40 हलवाई आए हुए हैं।


अरुण राय ने बताया कि लड्डू निर्माण कार्य को जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक माननीय मोहन भागवत जी कल प्रसाद निर्माण स्थल नृत्य गोपाल दास जी के छोटी छावनी आएंगे और प्रसाद निर्माण एवं वितरण का जायजा लेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 8 हजार अतिथियों को आमंत्रित किया गया है ।उन सभी अतिथियों को भोग लगने के बाद प्रसाद दिया जाएगा साथ ही साथ अयोध्या के सभी मठ मंदिर ,अयोध्या के सभी घरों एवं अयोध्या आए सभी लोगों को प्रसाद दिया जाएगा। इसके अलावा देश के प्रमुख सभी मठ मंदिरों में भी प्रसाद भेजा जाएगा।


अरुण राय ने बताया की मैं अपने आप को बड़ा ही सौभाग्यशाली मानता हूं की प्रभु राम ने मुझे अपने कार्य करने का मौका दिया।


श्री राय ने बताया कि जिस समय कार सेवकों के ऊपर अयोध्या में गोलियां चली थी उस समय भी मैं एक कार सेवक के रूप में अयोध्या गए थे हमारी गिरफ्तारी हुई थी और हम बनारस जेल में थे।
जब ढांचा गिराया गया था उसे समय भी मैं कार सेवक के रूप में अयोध्या में कार्य कर रहा था।
जब शिलान्यास समारोह हुआ था उसे समय भी मैं अयोध्या में प्रसाद की व्यवस्था में था।
आज आज राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी मैं अयोध्या में भगवान राम को भोग लगाने के लिए प्रसाद की व्यवस्था में हूं। इसलिए मैं अपने आप को बड़ा ही सौभाग्यशाली मानता हूं कि प्रभु राम ने मुझे कार्य करने का मौका दिया।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *