पानी नहीं तो वोट नहीं’, बूंद- बूंद पानी के लिए मोहताज महेशपुर मस्जिद टोला निवासी, लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार…
पाकुड़(PAKUD) महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मस्जिद टोला के ग्रामीण प्यास बुझाने के लिए इधर उधर भटकने को मजबूर हैं. कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार भी लगाई, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका, जिसके बाद इन लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.
चुनाव बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों ने एक जुट होकर स्थानीय नेता व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारे बाजे भी की. वही दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हम सभी ग्रामीण जल संकट सें जूझ रहे हैं. हालात यह है कि गांव में पीने का पानी नहीं होने के कारण इधर उधर भटकते हुए दूसरे घरों में लगे बोरिंग का पानी व जार का पानी खरीदकर गुजरबसर करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने अब पानी, नाला, बिजली, सड़क व आवास की समस्या को दूर नहीं करने पर मतदान बहिष्कार की चेतावनी दे दी.
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
