आसनसोल, लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की आसनसोल रेलवे पुलिस को एक बड़ी क़ामयाबी हाँथ लगी है, रेलवे पुलिस रोजाना की तरह गुरुवार को भी आसनसोल रेलवे स्टेशन पर लंबी दुरी तय कर आने वाली ट्रेनों को अपनी सकॉट टीम के साथ जाँच कर रही थी, उसी बिच बिहार से सियालदह को जाने वाली गंगा सागर एक्सप्रेस ट्रेन आसनसोल रेलवे स्टेशन पर पहुँची सकॉट टीम ट्रेन की रीजर्वेशन बोगी संख्या बी6 मे प्रवेश की जिस बोगी मे एक 21 वर्षीय युवक वो बिना टिकट का सफर कर रहा था, युवक के पास एक महँगी ट्रॉली बैग भी था,
रेलवे पुलिस को सक हुआ रेलवे पुलिस ने युवक से पूछा वहाँ कहाँ से आ रहा है और कहाँ जा रहा है, युवक ने जवाब दिया की वह बिहार से से आ रहा है और कोलकाता जा रहा है, ऐसे मे रेलवे पुलिस ने युवक से टिकट की मांग की युवक टिकट नही दिखा पाया जिसके बाद सक के आधार पर रेलवे पुलिस ने युवक का ट्रॉली बैग की तलाशी शुरू कर दी, तलाशी के दौरान रेलवे पुलिस को ट्रॉली बैग से 50 लाख रुपए कैश मिले
जिसके बाद रेलवे पुलिस ने पैशों से भरा बैग सहित युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे आसनसोल आरपीएस वेस्ट पोस्ट ले गई युवक का नाम मोहित कुमार बताया जा रहा है, रेलवे पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है, की उसके पास जो पैसे बरामद किए गए हैं वह पैसे हैं किसके और वह किसके कहने पर कहाँ और किसको देने जा रहा था
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
