दुगदा(DUGDA): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को चंद्रपुरा तेलों रेलखंड के बीच नवनिर्मित दो अंडरपास(भुमिगत पुल) एलएचएस रेलवे किमी 09/29-31 और 11/11-13,5/C/T,6/C/T अंडरपास का लोकार्पण किया।
तेलो -चंद्रपुरा 5/C/T अंडरपास(भुमिगत पुल) का उद्घाटन मुखिया संघ के चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष युगल महतो,तेलो पूर्वी मुखिया शंकर महतो,तेलों पश्चिमी मुखिया जितेंद्र शर्मा,तरंगा पंचायत मुखिया प्रवीण पांडेय,पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र महतो,पंसस प्रमोद महतो,सदानंद महतो,भाजपा तेलों मंडल अध्यक्ष मेघन महतो ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर किया
वहीं तेलो -चंद्रपुरा 6/C/T अंडरपास का उद्घाटन उप प्रमुख रिंकी कुमारी, सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश महतो, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश महतो,उप मुखिया दीपक महतो,राहुल महतो ने मुखिया संघ अध्यक्ष युगल महतो ने किया।मुखिया संघ अध्यक्ष युगल महतो ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अमृत योजना के तहत रेलवे को आधुनिक सुविधा संपन्न रेलवे स्टेशनों एवं एक्सप्रेस ट्रेनों की देशवासियों को दिए गए सौगातें विश्व में रेलवे को नयी पहचान देने के साथ विकसित राष्टृ निर्माण की नीव को मजबुत किया है।
अंडरपास निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में काफी सुविधा होगी।लोगों को समय का बचत भी होगा वही जाम की नौबत नहीं आएगी।मुखिया शंकर महतो ने कहा अंडर पास नहीं होने के कारण लोगों को रेलगाड़ी आवागमन के दौरान रेलवे क्रॉसिंग फाटक बंद होने के कारण घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता था।
तेलो पश्चिमी मुखिया जितेंद्र शर्मा ने कहा भूमिगत पुल का निर्माण होने से लोगों में हर्ष व्याप्त है अब लोगों को रेलगाड़ी के गुजरने के दौरान रेलवे फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।तरंगा मुखिया प्रवीण पांडेय ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ऐतिहासिक सौगात दिया है।मौके पर मुख्य रूप से नोडल पदाधिकारी डीएफएम राहुल कुमार राय,सीनियर डीएमई चंद्रशेखर प्रसाद, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो के प्रधानाचार्य राजेश पांडेय, शिशु निकेतन के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए दुगदा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..
