झरिया(JHARIA) चार दिन पूर्व भगतडीह नौ नंबर चानक में गिर जाने के कारण बीस वर्षीय युवक कृष्णानंद साहनी की दर्दनाक मौत हो गई जहा माइंस रेस्क्यू टीम की कड़ी मशक्कत के बाद कल देर शाम उसका शव निकाल लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहा उसका शव आज बाउरी बस्ती लाया गया जहा इसकी जानकारी प्राप्त होने पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह मृत युवक के माता पिता समेत परिजनों से मिल घटना पर दुख जताते हुए
अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कर ढाढस बंधाया और दाह संस्कार हेतु सहायता राशि उपलब्ध करा हर संभव सहायता की बात कही और कहा कि प्रबंधन से जल्द वार्ता कर मुआवजा दिलाने का प्रयास करूंगी।
NEWS ANP के लिए झरिया से सिंधु कुमार की रिपोर्ट…
