धनबाद(DHANBAD) बताया जाता है की
घनी आबादी मे बसे पुटकी 10नंबर खटाल के लोगो को 5महीनों से पिट वाटर की सप्लाई पूरी तरह से बंद थी भीषण गर्मी मे लोगो को नही मिल रहा था पानी लोग पानी के तलाश मे दिन भर घुमते थे उनके मवैसी भी पानी का अभाव से मर रहे थे
वही विधायक राज सिन्हा ने कहा की पुटकी 10नबर खटाल के लोगो को पानी की विकराल समस्या थी जिसके बाद हमने BCCL, के C M D एम प्रबंधक से बात कर पिट वाटर की सप्लाई आज चालु करवाया, अब उन्हें और उनके मवैसी को दिक्कत नहीं होगी,पानी चलने से खटाल के लोगो ने धनबाद विधायक राज सिन्हा का आभार जता कहा की राज सिन्हा के अर्थक प्रयास से ही आज हम लोगो को पिट वाटर मिल रहा है.
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट …
