झरिया (JHARIYA) झरिया : विश्व हिंदू परिषद के 60 वें स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को लाल बाजार स्थित दाल पट्टी मे प्रेस वार्ता का आयोजन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धनबाद महानगर जिला मंत्री सोनू गिरी ने किया।सोनू गिरी ने बताया कि स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे।
उन्होंने इस कार्यक्रम को लेकर धनबाद जिला समेत झरिया के निवासियों से अपील की है कि वे पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का भव्य स्वागत करें और भेदभाव को छोड़कर एकजुट होकर कार्यक्रम में भाग लें। प्रति वर्ष जन्माष्टमी के दिन मनाए जाने वाले इस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन इस वर्ष विभिन्न प्रखंडों में अलग-अलग दिनों पर किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन सिंदरी के कल्पना टाकीज हॉल में 6 सितंबर को होगा, जहां पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ मुख्य बौद्धिक अतिथि होंगे। प्रेस वार्ता में विहिप झरिया प्रखंड अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, मंटू राम सह संयोजक, विभाग के सह संयोजक आनंद कुमार, लालू झा,धर्म प्रचार प्रमखू धर्मेंद्र सरोज, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी की रिपोर्ट..