
धनबाद (DHANBAD)झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए घरेलू बिजली दर प्रति यूनिट 2 रु 85 पैसा बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.इसे लेकर झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जन सुनवाई प्रारम्भ कर दी है. इसकी शुरुआत धनबाद से की गई है.आयोग इसके बाद चाईबासा, देवघर, डाल्टनगंज और रांची में जनसुनवाई करेगी.
जनसुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग अंतिम रूप से टैरिफ जारी करेगा.
न्यू टाउन हॉल में की गई जन – सुनवाई में उपभोक्ताओं एवं स्टेक होल्डर्स की ओर से बिजली से जुड़ी कई समस्याएं भी बताई गई एवं उन समस्याओं के निराकरण के लिए विद्युत महाप्रबंधक एवं अधीक्षण अभियंता को कार्रवाई करने के निर्देश आयोग की ओर से दिए गए. बांस बल्लियां बिजली के खंभे के रूप में उपयोग किए जाने, अधिक बिलिंग, फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी कर बिल भेजनें ऐसे कई मामले उठाये गए. आयोग के मेंबर महेंद्र प्रसाद ने कहा कि जनसुनवाई में कई मामले आये जो लोकल स्तर होने के कारण JBVNL के अधिकारीयों को समस्याएं दूर करने को कहा गया है. यह जनसुनवाई अगले पांच सितम्बर तक पूरा कर लिया जाना है.टैरिफ प्लान जरूरतों और विद्युत कंपनी एवं उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर ही लाया जायेगा.
आज के इस जनसुनवाई में उपस्थित हुए JBVNL के कार्यकारी निदेशक अरविन्द कुमार ने बताया कि जन सुनवाई में उपभोक्ताओं की तरफ से टैरिफ के ऊपर एक दो सुझाव आये हैं
ज्यादा तर लोकल समस्याओं को ही रखा गया हैं.टैरिफ को लेकर आये सुझाव पर अब आयोग संज्ञान लेगी और फिर अपना निर्णय देगी.
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट