धनबाद(DHANBAD) उपराष्ट्रपति की मिमिक्री और झारखंड विधानसभा से भाजपा के 03 विधायकों से बाहर किये जाने के विरोध में धनबाद जिले के भाजपाइयों ने गुरुवार को जनाक्रोश रैली निकाली. महानगर और ग्रामीण जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में रैली जिला परिषद मैदान से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक तक गई. रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया गया.
कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार गद्दी छोड़ो के नारे लगाए. महानगर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह और ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि भाजपा विधायकों ने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी पर सदन में सवाल पूछा, तो तीन विधायकों मार्शल के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के तीन विधायकों को मार्शल के सहारे बाहर निकाल दिया. मार्शल ने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया.
वहीं, राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने की चर्चा करते हुए दोनों नेताओं ने इसे लोकतंत्र और संविधान का अपमान बताया.
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..