झरिया(JHARIA) झरिया थाना अंतर्गत कपड़ापट्टी स्थित चूड़ी पट्टी में सोमवार की दोपहर एक श्रृंगार दुकान में एकाएक आग लगने से दुकान में रखे लगभाग तिन से चार लाख रुपये की लागत संपत्ति का नुकसान हो गया। आग लगते ही पूरे क्षेत्र में भगदड़ की स्थित बन गई। जान बचाने के लिए महिलाएं अपने बच्चों का हाथ पकड़ इधर उधर भागने लगी।

हालांकि आसपास के लोगों की सूझबूझ व अग्निशमन विभाग के जवानों की कड़ी मस्कत से किसी प्रकार आग पर काबू पाया। वही घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन मे जुट गई है। दुकान के मालिक अमित मित्तल ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया है।
अमित ने बताया कि वह दुकान में बैठा था तभी शार्ट सर्किट से आग लग गई। जान बचाने के लिए दुकान से बाहर भाग मदद मांगा लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला के साथ अरविन्द सिंह की रिपोर्ट…
