POLITICS:कांग्रेस विधायक अनूप सिंह लोस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के साथ जमशेदपुर पूर्वी MLA सरयू राय के घर पहुंचकर लिया आशीर्वाद…इधर ढुल्लू महतो भी बोकारो MLA विरंची के साथ विधायक राज सिन्हा को साधने घर पहुंचे…

झरखंड:(JHARKHAND ) एक तरफ धनबाद लोकसभा चुनाव मतदान की तिथि 25 मई जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे वैसे राजनीति में रिश्तों की दूरी मिटाने की कोशिश हो रहीं है…वहीं पार्टी के भीतर भी और पार्टियों से अलग हटकर भी निजी रिश्तों को तवज्जो दी जा रहीं है..

18 अप्रैल 2024 को जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय के सोशल मीडिया से एक अहम तस्वीर सामने आया है..जिसे धनबाद लोक सभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने पूर्व मंत्री सरयू राय के पैर छुकर लिया आर्शीवाद।

“सरयू राय ने लिखा “आज बेरमो के विधायक अनूप सिंह, उनकी धर्मपत्नी अनुपमा सिंह और परिवार के अन्य सदस्य आवास पर मुझसे मिलने आए..”

बतातें चलें कि झारखंड की राजनीति के चाणक्य हैं विधायक सरयू राय। जिन्होंने धनबाद भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की अवैध अकुत संपति के साथ उनके आपराधिक रिकार्ड को आम जनता के सामने लाया।

इधर धनबाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने जबरदस्त इंट्री मारी हैं। धनबाद पहुंचते ही आम जनता से आर्शीवाद व सर्मथन मांगा और विधायक ढुल्लू के खिलाफ जोरदार प्रचार अभियान में जुट गई है..

दूसरी ओर धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो बोकारो विधायक विरंची नारायण के साथ गुरुवार की सुबह धनबाद विधायक राज सिन्हा के घर पहुंचकर साधने में जुटे …एक पार्टी में होने के वावजूद राज सिन्हा और ढुल्लू महतो के बीच मधुर संबंध सिर्फ तस्वीर में ही दिखता है ..

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *