गरमाया सियासी माहौल CM हेमंत पर ED कर सकता है बड़ी कार्रवाई, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे हेमंत, पत्नी कल्पना सोरेन बनेंगी CM, गांडेय से लड़ेंगी उपचुनाव..

रांची(RANCHI) जहां पूरा देश नए साल के जश्न में मगन है वही झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके बाद झारखंड की राजनीति पूरी तरह गरमा गई है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ परिवर्तन निदेशालय बड़ी कार्रवाई कर सकता है इसी आशंका के बीच झारखंड की झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन सरकार ने वैकल्पिक रास्ते की तलाश शुरू कर दी है, जमीन घोटाले में ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए 6 बार समन जारी किया लेकिन हेमंत सोरेन ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए !

ईडी ने पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन को भेजा समन

इसके बाद सातवां संबंध जारी करते हुए 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा गया कि केंद्रीय एजेंसी को उनसे पूछताछ करना है,वह बताएं कि कब और कहां उपलब्ध रहेंगे? ईडी ने उन्हें 2 दिन का वक्त दिया वक्त बीत जाने के बाद भी हेमंत सोरेन की ओर से ईडी को कोई जवाब नहीं दिया गया इसी बीच गिरिडीह जिले के गांडेय विधानसभा से निर्वाचित विधायक डॉ सरफराज अहमद ने विधानसभा के सदस्यता से इस्तीफा दे दिया!

jmm mla sarfaraz ahmed resigns from gandey in jharkhand watch the video sxx | VIDEO: गांडेय से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद ने दिया इस्तीफा

झारखंड विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को इसकी सूचना भी जारी कर दी, इसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा हो गई की ईडी की किसी भी संभावित कार्रवाई के लिए हेमंत सोरेन पूरी तरह तैयार है, साथ ही सरकार वैकल्पिक रास्ता भी तलाश रही है अंदर खाने के सूत्र बता रहे हैं कि हेमंत सोरेन की जगह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है, उनको गांडेय से उपचुनाव लड़ाया जा सकता है इसलिए गांडेय विधानसभा सीट से डॉक्टर सरफराज अहमद ने इस्तीफा दिया है माना यह जा रहा है की परिवर्तन निदेशालय हेमंत सोरेन पर जल्दी बड़ी कार्रवाई कर सकती है !

RELATED POSTS
विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर बोले हुसैन खान- जबतक एक और नेक नहीं होंगे…

नामकुम के जिप सदस्य राम अवतार केरकट्टा और मुखिया कार्मेला कच्छप…

राहुल गांधी के विचारों से प्रभावित होकर सैकड़ों युवाओं में थामा…

JMM-Congress-RJD Coalition Gets Clear Majority In Jharkhand, Know 10 Big Things – झारखंड में झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को मिला स्पष्ट बहुमत, जानें 10 बड़ी बातें | India News In Hindi

क्या हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन बनेंगी झारखंड की पहली महिला CM? नए साल में BJP के दावे से गरमाया सियासी माहौल

झारखंड में नए साल के पहले दिन से ही बड़े राजनीतिक कयास लगने शुरू हो गए हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि राज्य की सत्ता पर काबिज झारखंड मुक्ति मोर्चा के गांडेय से विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया. इसके बाद गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर दावा किया है कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और झारखंड की अगली सीएम उनकी पत्नी कल्पना सोरेन होंगी.

निशिकांत दुबे ने पोस्ट किया, “झारखंड के गांडेय क्षेत्र के विधायक सरफराज अहमद ने विधानसभा से इस्तीफा दिया. इस्तीफा स्वीकार हुआ. हेमंत सोरेन जी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. झारखंड की अगली मुख्यमंत्री उनकी पत्नी कल्पना सोरेन होंगी. नया साल सोरेन परिवार के लिए कष्टदायक.”

गांडेय सीट हर हाल में जीतेगी एनडीए- निशिकांत दुबे

निशिकांत दुबे ने दो और पोस्ट किया, जिसमें लिखा, “राज्यपाल झारखंड को कानूनी सलाह लेना चाहिए, झारखंड विधानसभा का गठन 27 दिसंबर 2019 को हुआ. सरफराज अहमद का इस्तीफा 31 दिसंबर को हुआ. एक साल से कम समय में चुनाव नहीं हो सकता. यह पार्टी हेमंत सोरेन की नहीं शिबू सोरेन की है. सीता सोरेन और बसंत सोरेन विधायक हैं. चम्पई ,मथुरा ,साइमन और लोबिन, नलिन के खून पशीने की पार्टी का इतना बुरा हाल? वैसे गांडेय सीट एनडीए हर हाल में जीतेगी.”

बीजेपी सांसद ने तीसरे पोस्ट में लिखा, “मुंबई हाईकोर्ट के काटोल विधानसभा के निर्णय के अनुसार अब गांडेय में चुनाव नहीं हो सकता. काटोल विधानसभा जब महाराष्ट्र में खाली हुआ तब विधानसभा का कार्यकाल 1 साल 50 दिन खाली था. राज्यपाल महोदय, यदि कल्पना सोरेन कहीं से विधायक नहीं बन सकती हैं तो मुख्यमंत्री कैसे बनेंगी? झारखंड को चारागाह कांग्रेस बनाने की कोशिश कर रही है.”

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *