रांची(RANCHI) आगामी लोकसभा चुनाव भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं साफ-सुथरा कराने को लेकर आज झारखंड पुलिस मुख्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ।

कार्य़शाला में विभिन्न बिंदुओं एवं आचार संहिता का अनुपालन, जिला सुरक्षा योजना, अपराध रोकथाम, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी अभियान, महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा, जब्ती, बरामदगी एवं पोस्ट बैलेट के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में DGP अजय कुमार सिंह, ADG आरके मल्लिक, ADG संजय आनंद राव लाठकर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, IG अभियान अमोल वेणुकांत होमकर एवं रांची, पलामू एवं बोकारो प्रक्षेत्र के IG, DIG, झारखंड जगुआर के DIG, चुनाव कोषांग के DIG, सभी प्रक्षेत्र के DIG एवं सभी SSP, SP एवं DSP स्तर के अधिकारी मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
