पाकुड़(PAKUD) नगरथाना क्षेत्र के हरिणडांगा बाजार स्थित एसबीआई बाजार ब्रांच के समीप अपराधियों ने एक व्यक्ति को चकमा देकर हजारों रूपये ले भागे. जबतक अपराधी पर नजर पड़ता वह फरार हो चूका था. घटना की जानकारी नगर थाने को दी गयी. सुचना मिलते ही पुलिस पहुंची और आसपास के लोगो से पूछताछ की और बैंक की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसबीआई बाजार शाखा से सदर प्रखंड के रहशपुर निवासी नूर इस्लाम 53 हजार 400 रुपया निकासी कर मुख्य सड़क आया और बाइक की डिक्की में राशि को रखा.
नूर इस्लाम जबतब डिक्की को बंद करता तबतक अपराधियों ने नूर का ध्यान भटकाने के लिए कुछ 10 रूपये के नोट नीचे गिरा दिया और कहा कि उसका राशि नीचे गिरा हुआ है नूर जब 10 रूपये का गिरा हुआ नोट को उठाने लगा तभी अपराधी डिक्की से राशि लेकर चलते बना. जब उसकी नजर डिक्की पर पड़ी तो राशि गायब पाया और मामले की सुचना बैंक सहित पुलिस को दी. नूर इस्लाम ने बताया कि वह शेर बीड़ी कंपनी में बतौर मुंशी का काम करता है और मजदूरों को भुगतान के लिए राशि की निकाशी की गयी थी.
प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है और बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है और अपराधी की पहचान भी की गयी है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है.बाइट : अजय आर्यन, प्रशिक्षु डीएसपी बाइट नूर इस्लाम पीड़ित
NEWS ANP के लिए के लिए पाकुड़ से जय देव की रिपोर्ट …
