किसानों के समर्थन मैं उतरे कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में..

धनबाद (DHANBAD)धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक के समीप किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया ।

वही केंद्र सरकार से किसानों के द्वारा मांग किया जा रहे MSP(मिनिमम सेलिंग प्राइज)को लागू करने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है एवं सरकार से मांग की जा रही है कि वह किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें अन्यथा आने वाले समय में यहां आंदोलन और उग्र रूप में दिखेगा।

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश अनुसार शुक्रवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा किसानों के समर्थन में बंद का आह्वान किया गया है और किसानों के द्वारा एमएसपी को लागू करने के लिए किए जा रहे मांग को सरकार से जल्द पूरा करने का कांग्रेस पार्टी मांग कर रहा है।आगे उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से भाजपा सरकार एवं पुलिस प्रशासन किसानों के प्रयासों को कुचलने का काम कर रही है उससे हम आक्रोश में है और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहा है।

कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि किसानों के संगठनों के द्वारा आज भारत बंद का आवाहन किया गया है जिसका समर्थन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी कर रही है और सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैआगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा यह कहा गया है कि 2024 चुनाव मैं जीतने के बाद किसानों के मांगों को लीगल गारेंटी के साथ पूरा किया जाएगा।

वहीं प्रदर्शन के दौरान रणधीर वर्मा चौक पर भारी सड़क जाम होने के कारण धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकताओ को धनबाद पुलिस प्रशासन द्वारा हिरासत लिया गया और बाद में थाने से छोड़ दिया गया..

आंदोलन करने वालों में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी,प्रदेश महासचिव मदन महतो, प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम, विशेष आंमत्रित सदस्य अशोक कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य राजेश राम, गोपाल कृष्ण, राजू दास, चौधरी, संजय जयसवाल ,दुर्गा दास, मृत्युंजय सिंह, आशीष जायसवाल, मंटू दास, मनोज हारी, जयप्रकाश चौहान, प्रभात सुरोलिया, सतपाल सिंह ब्रोका, उमेश कुमार, धनेश्वर सिंह, संतोष मोदक, मनोज घोष, राजू नोनिया, नंदलाल पासवान, अरविंद कुमार सैनी, मुकेश पासवान, प्रभाकर नोनिया, मुकेश प्रसाद,सरवन मंडल,रामजी ठाकुर, सिकंदर आजम, इम्तियाज कुरैशी, कामता पासवान, गोपाल धारी, हाशिम अंसारी अनू पासवान, मौजूद थे।

NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *