बाघमारा(BAGHMARA): 14 जनवरी की रात में कतरास थाना अंतर्गत जैन मंदिर में चोरी कर ली गयी थी। जिससे लेकर कतरास थाना में 15 जनवरी को कांड संख्या – 10/24,दि0 – 15.91.24 धारा 379 मा0 द0 वि0 अंकित कर अनुसंधान जारी कर दिया गया।
साथ कतरास थाना प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार एवम पुलिस निरिक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर गुप्त सूचना के अनुसार 24 घंटे के अंदर छापेमारी की जा रही थी।
24 घंटे के अंदर पुलिस को इस मामले में सफलता मिली। इस कांड में संलिप्त दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके निशानदेही पर चोरी हुई सामान की बरामदी कर ली गईं है।
इस संबंध में कतरास थाना में में प्रेस वार्ता रखी गयी।जिसे पु0 आ0 नि0 विक्की कुमार ने संबोधित कर उक्त जानकारी दी।फिलहाल दोनों अपराधियो को हिरासत में भेज दिया।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट..
