पाकुड़(PAKUD) : जिले के सदर प्रखंड कर गोपीनाथपुर एवं पश्चिम बंगाल के कृषटानगर के ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट, पथराव के साथ साथ बमबाजी भी हुई. जिसमे कुछ लोग घायल होने के समाचार है. हालांकि सुचना मिलते ही मुफसिल थाने की पुलिस अतिरिक्त बल के साथ पहुंची और माहौल को शांत कराया.
घटना को लेकर अंचलाधिकारी भागीरथ महतो ने बताया कि दो गुटों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था और पुलिस के पहुंचते ही लोग शांत हो गया है. पुलिस गाँव में कैम्प कर रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुर्बानी के मौक़े पर गोपीनाथपुर गाँव में एक व्यक्ति द्वारा जानवर की कुर्बानी दी थी और जमीन मालिक द्वारा इसका विरोध किये जाने के कारण माहौल गंभीर हो गया. देखते ही देखते पश्चिम के सीमा से सटे कृषटानगर के ग्रामीण पहुंचे
मारपीट पर उतर गया और ईट पत्थर भी एक दूसरे पर चलाने लगा. गोपीनाथपुर के ग्रामीणों ने बताया कि पश्चिम बंगाल से आये लोगो ने कई घरो में तोड़फोड़ करने के साथ मारपीट की एवं बमबाजी की. इधर सुचना मिलते ही मुफसिल थाने की पुलिस अतिरिक्त बल के साथ पहुंची तो पश्चिम बंगाल के समशेरगंज थाने की पुलिस अपने अपनी सीमा में पहुँच कर हंगामा कर रहे लोगो को खड़ेदा. बाइट अंचलाधिकारी भागीरथ महतो बाइट ग्रामीण
NEWS ANP के लिए के लिए पाकुड़ से जय देव की रिपोर्ट …
