धनबाद(Dhanbad): धनबाद में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आने की चर्चा जोरों पर है, बता दे कि शनिवार को भाजपा द्वारा जिला कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई जहां प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को विशेष तैयारी करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.

बैठक में सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अपर्णा सेन, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी,भाजपा नेत्री रागिनी सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इससे पहले 4 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर धनबाद में जोरों पर तैयारियां शुरू थी। प्रशासन द्वारा भी हर प्लांट का निरीक्षण सहित जनसभा आयोजन स्थल पर भी स्टेज बनने की तैयारी शुरू हो चुकी थी। पर किन्हीं कर्म को वजह से कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था अब एक मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयलांचल वासियों को संबोधित करेगे सहित हर्ल प्लांट का उद्घाटन करेगें।

NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
