आसनसोल(ANSANSOL):पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 87 और 83 से पिछले चार वर्षों से हो रही गाय चोरी की घटना को लेकर इलाके के लोग काफी परेशान थे, बावजूद उसके इलाके से गाय चोरी की घटना थमने का नाम नही ले रही थी, ऐसे मे अचानक से सोमवार को गाय चोरों का सामना इलाके के लोगों से हो गया उस वक्त जब गाय चोर दो पिकअप भेनो मे गाय चोरी कर कहीं ले जा रहे थे, फिर तब क्या था पिछले चार वर्षों से इलाके के लोगों के उनके गाय चोरी होने का गुस्सा अचानक से उन गाय चोरों के ऊपर फुट पड़ा और वह चोरी के गायों से लदी पिकअप भेन पर टूट पड़े इंट और पत्थरों की बरसात कर दी.
इसी बिच गाय चोर जैसे तैसे लोगों को चकमा देकर मौके से भागने मे सफल रहे पर लोगों ने अपना गुस्सा दोनों पिकअप भेन पर निकाल लिया दोनों पिकअप भेन मे तोड़फोड़ कर पिकअप भेन से गायों को उतार कर पिकअप भेन मे आग लगा दी, वहीं घटना की खबर सुन मौके पर आसनसोल साऊथ थाना पुलिस व दमकल की एक भेन मौके पर पहुँची और दोनों पिकअप भेन मे लगी आग पर काबू पाया फिलहाल पुलिस ने दोनों पिकअप भेन को जब्त कर लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है.
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट.
